Page Loader
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने जब्त की हथियार की बड़ी खेप
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने बरामद की हथियार की खेप (तस्वीर: ट्विटर/@ChinarcorpsIA)

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने जब्त की हथियार की बड़ी खेप

लेखन गजेंद्र
Aug 18, 2023
03:51 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान में हथियारों की बड़ी खेप बरामद हुई है। यह अभियान भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से चलाया गया था। सेना की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में 15 से 18 अगस्त तक खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद अभियान चलाया गया था। खोज अभियान अभी भी जारी है। इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है।

सफलता

अभियान में हथियार हुए बरामद

सेना की चिनार कोर की ओर से बताया गया कि तलाशी अभियान के दौरान 5 AK राइफल्स, 7 पिस्तौल, 4 हैंड ग्रेनेड, मैगजीन, काफी मात्रा में गोलियां और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गई हैं। दूसरी ओर सोपोर जिले में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 8 राउंड पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आतंकियों से पूछताछ की जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

सेना ने ट्वीट कर दी अभियान में सफलता की जानकारी