
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में भूकंप से कांपी धरती, 4.2 रही तीव्रता
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के बाद भूकंप से धरती डोल गई। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप दोपहर 12:26 बजे आया था और इसकी गहराई केंद्र से 10 किलोमीटर नीचे थी। हालांकि, अभी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है।
भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान इलाकों में भीड़ दिखी।
भूकंप
बारामूला से पहले लद्दाख में लगे थे झटके
बारामूला में भूकंप आने से पहले लद्दाख में भी झटके लगे थे। केंद्र के मुताबिक, लद्दाख की राजधानी लेह में भूकंप रात में 2:02 बजे आया था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई थी।
इससे एक दिन पहले हिमाचल प्रदेश के चंबा में रात 2 बजे भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता भी 3.5 मापी गई थी। लेह में भूकंप की गहराई 20 किलोमीटर और चंबा में 5 किलोमीटर थी।
घटना
फरवरी में आया था 5.2 तीव्रता का भूकंप
पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर और इसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके लगना आम बात हो गई है।
फरवरी में यहां के कारगिल और लद्दाख में तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 थी। हालांकि, किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।
बता दें, अगर भूकंप की तीव्रता 6 से ज्यादा होती है, तो यह जानमाल के लिए नुकसानदायक होता है और इसके झटके 40 किलोमीटर तक महसूस होते हैं।