
जम्मू-कश्मीर: डोडा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 2 आतंकी मारे गए हैं।
इंडिया टुडे के मुताबिक, तलाशी अभियान गंडोह क्षेत्र के बजाद गांव में स्थानीय पुलिस के साथ सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान संयुक्त रूप से चला रहे थे।
सुबह 9:50 पर गोलीबारी शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों की ओर से अभी भी अभियान जारी है।
मुठभेड़
11 और 12 जून को आतंकी हमले के बाद अभियान तेजी पर
डोडा में 11 और 12 जून को हुए दोहरे आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने यहां तलाशी अभियान तेज किया है।
11 जून को चत्तरगल्ला में एक संयुक्त जांच चौकी पर आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 6 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। अगले दिन 12 जून को गंडोह क्षेत्र में कोटा टॉप पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।
इलाके में 4 पाकिस्तानी आतंकवादी छिपे हैं। इन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित है।
ट्विटर पोस्ट
इलाके में गोलियों की आवाज
#WATCH जम्मू-कश्मीर के डोडा के गंडोह इलाके में मुठभेड़ जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/lJXc9KQJUs