Page Loader
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बादल फटने से 1 व्यक्ति की मौत, बचाव अभियान शुरू
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बादल फटने से 1 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बादल फटने से 1 व्यक्ति की मौत, बचाव अभियान शुरू

लेखन गजेंद्र
Aug 15, 2024
11:52 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार सुबह बादल फटने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए हैं। घटना गुरुवार तड़के जिले के दमहाल हांजीपोरा इलाके में हुई है। मृतक व्यक्ति की पहचान 15 वर्षीय मुख्तार अहमद चौहान के रूप में हुई है। 3 घायलों में से एक की पहचान रफाकत अहमद चौहान के रूप में हुई। घटना की सूचना के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। बचाव अभियान जारी है।

हादसा

कुछ दिन पहले गंदेरबल में भी फटा था बादल

मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि घटना में 3 जानवरों को भी नुकसान पहुंचा है। इलाके में लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में भी बादल फटने की घटना सामने आई थी, जिससे एक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी और श्रीनगर-लेह राजमार्ग को बंद करना पड़ा था। कुलगाम में हुए नुकसान की खबरें सामने नहीं आई है।

ट्विटर पोस्ट

घटनास्थल पर मौजूद लोग