जम्मू-कश्मीर: दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल ब्रिज पर शुरू हुआ ट्रेन का ट्रायल
जम्मू-कश्मीर में बने दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल ब्रिज पर भारतीय रेलवे ने ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिया है। गुरुवार को ब्रिज पर ट्रेन दौड़ती नजर आई। यह ब्रिज रामबन जिले के संगलदान और रियासी के बीच बनाया गया है। यहां रविवार को भी ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया था। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले कुछ महीनों में इस रेल लिंक से यात्राएं शुरू हो सकती हैं।
क्या है चिनाब रेल ब्रिज की खासियत?
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित चिनाब पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है जो नदी के तल के स्तर से 359 मीटर (1,178 फीट) ऊपर स्थित है। यह पेरिस में स्थित एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है। इस पुल की कुल लंबाई 1,315 मीटर है। पुल को 1,486 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। इसे 2004 में राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया था। कई बार सुरक्षा कारणों से काम रोका गया था।