जम्मू-कश्मीर: बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी गिरफ्तार, ग्रेनेड बरामद
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। आरोपियों की गिरफ्तार की जानकारी बारामुला पुलिस ने एक्स पर साझा की। तीनों को ओल्ड टाउन बारामुला में पकड़ा गया है। उनकी पहचान ओवैस अहमद वाजा, बासित फैयाज कालू और फहीम अहमद मीर के रूप में हुई है। उनका उद्देश्य लोकसभा चुनाव के दौरान शांति को भंग करना था।
सुरक्षा बलों की गतिविधियों की जानकारी दे रहे थे तीनों आतंकी
इंडिया टुडे के मुताबिक, तीनों आरोपी आतंकवादियों की सहायता कर रहे थे और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की गतिविधियों की सूचना अपने संगठन के लोगों तक पहुंचा रहे थे। पुलिस ने बताया कि तीनों की संलिप्तता से भारत की संप्रभुता और अखंडता को खतरा है। उनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।
पिछले साल गिरफ्तार हुए थे LeT के 4 आतंकी
पिछले साल नवंबर में सुरक्षाबलों ने LeT और उसके सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट के 4 आतंकवादियों को बारामूला से गिरफ्तार किया था। उनके पास से गोला-बारूद और कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई थीं। इससे पहले मार्च, 2022 में बारामूला और पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान के दौरान संगठन के 4 आतंकी गिरफ्तार हुए थे। उनके पास से भी भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे।