
जम्मू-कश्मीर: विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले 200 प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादले
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में संभावित विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही प्रशासन ने 200 प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए, जिससे चर्चा शुरू हो गई।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के सामान्य प्रशासन विभाग ने तत्काल प्रभाव से 89 अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए।
इसके अलावा 14 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 24 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्य तबादले किए गए। आदेश में कहा गया है कि कोई भी अधिकारी अपने गृह जिले में तैनात न हो।
तबादले
चुनाव आयोग के निर्देश के बाद कार्रवाई
चुनाव आयोग ने 31 जुलाई को केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन से गृह जिलों में तैनात अधिकारियों को स्थानांतरित करने को कहा था, जिसके बाद गुरुवार रात को आदेश जारी किया गया।
जम्मू विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक विकास कुंडल को पुंछ का उपायुक्त बनाया गया और बांदीपुरा के उपायुक्त शकील उल रहमान राथर को पुष्पकृषि और पार्क का निदेशक बनाया गया है।
इसके अलावा भी कई बड़े तबादले हुए, जिसमें 2 वर्ष से पदों पर जमा अधिकारी शामिल हैं।
चुनाव
आयोग कर सकता है चुनाव की घोषणा
जम्मू-कश्मीर में इतने बड़े स्तर पर हुए तबादलों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, 'इस बड़े पैमाने पर फेरबदल का आदेश देने के लिए सचिवालय और पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर काम करने के लिए बुलाना पड़ा। हमारी पार्टी को उपराज्यपाल की ओर से पक्षपातपूर्ण इरादे का संदेह है।'
बता दें कि शुक्रवार दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा के साथ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है।