जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 संदिग्ध आतंकी मारे गए
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के पास सुरक्षाबलों ने गुरुवार को 2 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया। दावा है कि दोनों आतंकी नियंत्रण रेखा (LoC) से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
इंडिया टुडे के मुताबिक, दोनों के शव तंगधार सेक्टर में बाड़ के दूसरी ओर तरफ पड़े देखे गए। इनके पास से तलाशी के दौरान 2 पिस्तौल, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई।
दोनों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। मामले में जांच जारी है।
मुठभेड़
इलाके में चलाया जा रहा तलाशी अभियान
LoC पर दोनों आतंकियों के मारे जाने से पहले इलाके में संदिग्ध लोगों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, चिनार कोर ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से अमरोही, तंगधार के सामान्य क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया है।
अभी तक किसी संदिग्थ गतिविधि की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, सुरक्षाबल सतर्क है।
घटना
उरी में भी मारा गया था एक घुसपैठिया
पिछले महीने 5 अप्रैल को बारामुला जिले के उरी में LoC से घुसपैठ की कोशिश में एक आतंकवादी मार गिराया गया था। इस दौरान दूसरी तरफ से भी गोलीबारी हुई थी।
हाल में 5 मई को पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें एक जवान शहीद हुआ था और 4 अन्य घायल थे।
इसके बाद से इलाकों में काफी बड़े स्तर पर तलाशी अभियान जारी है।