जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लगातार आए 2 भूकंप से कांपे लोग, 4.9 तीव्रता दर्ज की गई
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सोमवार सुबह लोग सोकर उठे ही थे कि अचानक एक के बाद एक लगे भूकंप से 2 तेज झटकों से सहम गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पहला झटका बारामूला में सुबह 6:45 बजे और दूसरा झटका 6:52 लगा है। रिक्टर पैमाने पर पहले झटके की तीव्रता 4.9 और दूसरे की 4.8 मापी गई है। पहले भूकंप की गहराई 10 और दूसरे की गहराई 5 किलोमीटर थी।
2 दिन पहले मुजफ्फराबाद में लगे थे झटक
भूकंप केंद्र के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के बारामूला से पहले 18 अगस्त को सुबह 3 बजे मुजफ्फराबाद में भूकंप के तेज झटके लगे थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता भी 4.2 मापी गई थी। इससे एक दिन बाद 19 अगस्त को असम के नागांव में सुबह 9:36 बजे भूकंप के झटके लगे थे, जिसकी तीव्रता 3.0 थी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में भूकंप के तेज झटके लग चुके हैं।