जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर, 4 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को आतंकवाद निरोधी अभियान के तहत आतंकियों से हुई सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए। इसी तरह आरिगाम देवसर इलाके में हुई एक अन्य मुठभेड़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सहित 4 जवान जख्मी हो गए। सभी का सेना के अस्पताल में उपचार चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। भारतीय सेना की ओर से मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
मुठभेड़ में ढेर हुए 2 आतंकवारी- IGP
कश्मीर रेंज पुलिस महानिरीक्षक (IGP) वीके बिरदी ने कहा, "कल देर रात सुरक्षा बलों को कुलगाम के जंगल वाले क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि की सूचना मिली थी। जब सुरक्षा बल वहां पहुंचे तो आतंकियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए और मुठभेड़ अभी भी जारी है।" उन्होंने आगे कहा, "अरिगाम इलाके में भी आतंकवाद निरोधी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में एक ASP सहित 4 जवान घायल हो गए। उनका उपचार जारी है।"
22 सितंबर को भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले 22 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले किश्तवाड़ जिले के चटरू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस क्षेत्र में 3 चरणों में चुनाव हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 18 सितंबर और दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को हुआ था। तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।