
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में जमीन धंसने से 100 घरों में आई दरार, लाेगों में फैली दहशत
क्या है खबर?
मानसून में भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं को झेलने वाले जम्मू-कश्मीर में अब जमीन धंसना भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को पुंछ जिले के मेंढर उपमंडल के कलाबन गांव में जमीन धंसने के कारण लगभग 100 इमारतों में दरारें आ गई। ANI के अनुसार, यह घटना भारी बारिश के कारण हुई है। दरारें ज्यादातर रिहायशी घरों में आई हैं, जिसके कारण लगभग 700 लोगों को अस्थायी आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है।
कारण
क्या रहा है जमीन धंसने का कारण?
जम्मू-कश्मीर के मंत्री जावेद अहमद राणा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रभावित कलाबन गांव का दौरा किया। उन्होंने निवासियों को पर्याप्त राहत और पुनर्वास उपायों का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, "यह मेरा पुश्तैनी गांव है, जो पिछले कुछ दिनों से जमीन धंसने का सामना कर रहा है।" राणा ने यह भी बताया कि अत्यधिक बारिश के कारण पुंछ, राजौरी और कश्मीर के अन्य हिस्सों से भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
#WATCH | J&K: About 700 people in Kalaban village in Mendhar sub-division of Poonch district are affected as 95 residential structures develop cracks due to land subsidence following rainfall. The residents have been shifted to shelters. pic.twitter.com/ii7cBG9NTi
— ANI (@ANI) September 13, 2025
सड़क
गांव को जाने वाली सड़क भी हुई क्षतिग्रस्त
जमीन धंसने से 3 स्कूल भवन, एक मस्जिद, एक कब्रिस्तान और कलाबन गांव को जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। मंत्री राणा ने बताया कि इस घटना से गांव की आधी आबादी प्रभावित हुई है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी व्यवस्था और नियमों के अनुसार तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रभावित लोगों के स्थायी पुनर्वास के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं।
आपबीती
करोड़ों रुपये के घरों को हुआ नुकसान
पीड़ित राशिद चौहान ने सरकारी मदद की गुहार लगाई क्योंकि उनके घर रहने लायक नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमने करोड़ों रुपये के पक्के घर बनाए थे, लेकिन वे नष्ट हो गए।" उन्होंने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के जवानों की भी सराहना की, जो क्षतिग्रस्त घरों से लोगों को निकालने में मदद के लिए गांव में तैनात हैं। इधर, रामबन जिले के तंगेर इलाके में भी ऐसी घटना सामने आई है, जहां कई घरों में दरारें पड़ गई।