दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर विभाग का छापा, की थी सरकार की आलोचना
कोरोना वायरस महामारी के मुद्दे पर सरकार की तीखी आलोचना करने वाले दैनिक भास्कर मीडिया समूह के कई कार्यालयों पर आज आयकर विभाग ने छापा मारा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समूह के दिल्ली मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र स्थित कार्यालयों पर छापे मारे गए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की आलोचना करने वाले भारत समाचार के कार्यालय और उसके प्रमुख ब्रजेश मिश्रा के घर भी आयकर विभाग ने छापा मारा है।
दैनिक भास्कर के इन कार्यालयों पर छापा
भास्कर के एक वरिष्ठ संपादक ने NDTV को बताया कि समूह के जयपुर, अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर स्थिर कार्यालयों पर अभी भी आयकर विभाग की तलाशी चल रही है। इसके अलावा आयकर विभाग के अधिकारी समूह के प्रमोटरों के कार्यालयों और आवासों की भी तलाशी ले रहे हैं। आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि समूह द्वारा कर चोरी की सूचना के आरोपों पर ये छापेमारी की जा रही है।
भारत समाचार और उसके प्रमुख पर भी आयकर का छापा
दैनिक भास्कर के अलावा भारत समाचरा न्यूज चैनल के कार्यालय पर भी छापा पड़ा है। इसके अलावा आयकर विभाग के अधिकारी चैनल के प्रमुख बृजेश मिश्रा के घर की तलाशी भी ले रहे हैं। भारत समाचार लगातार योगी सरकार की नाकामियों और खामियों की आलोचना कर रहा था। मिश्रा ने बयान जारी कर कहा है कि उत्पीड़न के उद्देश्य से ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि भारत समाचार हमेशा सच के साथ खड़ा रहेगा।
दैनिक भास्कर ने कोरोना मौतों पर खोली थी सरकारों की पोल
बता दें कि दैनिक भास्कर ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान कई ऐसी रिपोर्ट्स की थीं जिनमें कोविड मौतों के आधिकारिकों आंकड़ों को गलत साबित किया गया था। भास्कर ने अपनी रिपोर्टिंग के जरिए गंगा में तैरती और इसके किनारे तफन गी गई सैकड़ों लाशों के सच को उजागर किया था इसके अलावा श्मशान घाटों के आंकड़ों को जोड़कर वास्तविक मौतों को आधिकारिक आंकड़े से कई गुना अधिक बताया था।
अखबार के संपादक ने विदेशी अखबार में की थी मोदी सरकार की आलोचना
इसके अलावा अखबार के संपादक ओम गौड़ ने अमरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स में सरकार की आलोचना में एक लेख भी लिखा था। इसमें कहा गया था कि भारत की सबसे पवित्र नदी गंगा मोदी सरकार की असफताओं और छूठों का प्रतीक बन गई है।
दिग्विजय सिंह ने साधा सरकार पर निशाना
इन्हीं कारणों से दैनिक भास्कर पर पड़े इस छापे को सरकार की आलोचना से जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेस नेता गिग्विजय सिंह ने मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'पत्रकारिता पर मोदीशाह का प्रहार!! मोदीशाह का एक मात्र हथियार IT ED CBI! मुझे विश्वास है अग्रवाल बंधु डरेंगे नहीं। दैनिक भास्कर के विभिन्न ठिकानों पर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की छापामार कार्रवाई शुरू... प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है इनकम टैक्स की टीम।'