
चीन की कंपनी हायर के दफ्तरों पर IT विभाग का छापा, कर चोरी का संदेह
क्या है खबर?
घरेलू उपकरण बनाने वाली हायर कंपनी के दिल्ली समेत अन्य शहरों में स्थित दफ्तरों पर शुक्रवार को आयकर (IT) विभाग की टीम ने छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक, टीम की ओर से छापेमारी कंपनी के दिल्ली, मुंबई, नोएडा, पुणे और कुछ अन्य स्थानों पर स्थित दफ्तरों के परिसरों में की जा रही है।
हायर कंपनी चीन से संचालित की जाती है। इसके ऊपर बड़े पैमाने पर कर चोरी का शक जताया गया है।
छापा
वित्तीय रिकॉर्ड, लेन-देन और कर पालन की जांच कर रही टीम
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड के साथ लेन-देन और कर पालन की जांच कर रही है। पिछले साल कंपनी को भारत में काफी अच्छा मुनाफा हुआ था। कंपनी की 2024 तक कुल उत्पादन में 25 प्रतिशत विस्तार की योजना है।
बता दें, चीनी कंपनी की भारतीय इकाई कोल्ड चेन सॉल्यूशंस, मेडिकल फ्रीजर और वाणिज्यिक एयरकंडीशनिंग जैसे संबद्ध क्षेत्रों पर भी ध्यान दे रही है। वह अनुसंधान और विकास में भी निवेश कर रही है।