
इराकी नागरिक को भारत में मिला नया जीवन, चौथे चरण का मलाशय कैंसर ठीक हुआ
क्या है खबर?
इराक के एक 47 वर्षीय नागरिक को भारत में नया जीवन मिला। व्यक्ति को चौथे चरण का मलाशय कैंसर था। जटिल सर्जरी के बाद अब वह ठीक हो गए हैं।
NDTV के मुताबिक, व्यक्ति को शुरुआत में बावासीर का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने अपने देश में इलाज कराया, लेकिन उनका गलत इलाज किया गया। बाद में उन्हें मलाशय के कैंसर का पता चला।
दिल्ली में द्वारका स्थित मणिपाल अस्पताल में उनका इलाज चला, जहां से वह ठीक हुए।
इलाज
इलाज में हुई काफी मुश्किल
अस्पताल में सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ संजीव कुमार ने बताया कि अस्पताल आने से पहले मरीज का वजन 122 किलोग्राम था और वह पहले भी कई कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी करवा चुके थे। उनके इलाज में काफी समस्याएं आईं।
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों को मलाशय के चौथे चरण के कैंसर के अलावा पेरिटोनियल बीमारी भी मिली। पेरिटोनियल पेट के अंदर एक अंग में होने वाला कैंसर है।
चौथे चरण के कैंसर का इलाज मुश्किल है, लेकिन पेरिटोनियल का इलाज हो सकता है।
जांच
कैसे किया इलाज?
डॉ संजीव ने बताया कि डॉक्टरों ने CRS (साइटोरडक्टिव सर्जरी) और HIPEC (हाइपरथर्मिक इंट्रापेरिटोनियल कीमोथेरेपी सर्जरी) करने का फैसला किया, जो अत्यधिक जटिल और चुनौतीपूर्ण प्रक्रियाएं हैं।
उपचार के असर को बढ़ाने के लिए कैंसरग्रस्त ट्यूमर को सर्जरी से हटाने और पेट की कीमोथेरेपी जैसी चीजें की गईं।
उन्होंने बताया कि मरीज की बीमारी के अनुसार उनका इलाज किया गया, जिससे वह ठीक होकर घर लौट सके।