
इंडिगो एयरलाइंस ने यात्री को बिहार की जगह राजस्थान पहुंचाया, DGCA ने जांच के आदेश दिए
क्या है खबर?
इंडिगो एयरलाइंस में एक बार से फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। इस बार एयरलाइंस ने एक यात्री को बिहार के पटना की जगह 1,400 किलोमीटर दूर राजस्थान के उदयपुर पहुंचा दिया।
यात्री की शिकायत पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच के आदेश दिए हैं। घटना 30 जनवरी की है। यात्री को अगले दिन उसके गंतव्य भेजा गया।
DGCA ने बताया कि यात्री अफसार हुसैन ने दिल्ली से पटना के लिए इंडिगो फ्लाइट की टिकट बुक कराई थी।
लापरवाही
एयरलाइन ने यात्री को गलत फ्लाइट में बैठाया
DGCA का कहना है कि यात्री को उदयपुर पहुंचने पर जानकारी हुई कि उसे गलत फ्लाइट में बैठाया गया। उसने एयरलाइन से इसके बारे में जवाब मांगा है और उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एयरलाइन ने मामले पर खेद व्यक्त किया है। उसने कहा कि वो मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि 20 दिन पहले 13 जनवरी को एक यात्री, जिसके पास इंदौर का टिकट था, उसे इंडिगो फ्लाइट ने नागपुर एयरपोर्ट पहुंचा दिया था।