ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर 11 बार चाकू से हमला, परिवार ने सरकार से मांगी मदद
नस्लभेद के एक संभावित मामले में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक भारतीय छात्र पर चाकू से 11 बार वार किया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और सिडनी के ही एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की बहन ने ट्वीट करते हुए सरकार से परिवार के सदस्यों के लिए आपातकालीन वीजा मांगा है, ताकि वो सिडनी जाकर पीड़ित की देखभाल कर सकें। पुलिस ने मामले में संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
आगरा का रहने वाला है पीड़ित छात्र, PhD करने गया है सिडनी
हमले का शिकार हुए छात्र की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा से आने वाले 28 वर्षीय शुभम गर्ग के तौर पर हुई है। किरावली की पैठ गली में रहने वाले उनके पिता राम निवास गर्ग ने अमर उजाला को बताया कि चेन्नई से मास्टर ऑफ साइंस (MS) करने के बाद उनके बेटे ने PhD करने के लिए सिडनी की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स में एडमिशन लिया था और वह 1 सितंबर को ही ऑस्ट्रेलिया गया था।
6 अक्टूबर को हुआ हमला, हमलावर ने मांगे थे पैसे
परिजनों के अनुसार, 6 अक्टूबर रात लगभग 10:30 बजे शुभम मकान का किराया देने के लिए 800 डॉलर निकालने ATM गया था और जब वह पैसे निकालकर वापस घर लौट रहा था, तभी एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और चाकू दिखाते हुए उससे पैसे देने की मांग की। जब शुभम ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने उस पर चाकू से 11 बार वार किया और फिर मौके से फरार हो गया।
शुभम के चेहरे, छाती और पेट में लगा चाकू
हमले में शुभम के चेहरे, छाती और पेट में चाकू लगा और अभी उसका सिडनी के रॉयल नॉर्थ शॉर अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुभम के साथ रहने वाले दिल्ली के भुवन तिलानी ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले में 27 वर्षीय डेनियल नोरवुड को गिरफ्तार किया है। उस पर हत्या की कोशिश की धारा लगाई गई है। पुलिस ने इसके नस्लभेदी हमला होने की पुष्टि नहीं की है।
बहन ने लगाई मदद की गुहार, शुभम के शरीर में फैल रहा संक्रमण
शुभम का परिवार उसकी देखभाल के लिए सिडनी जाना चाहता है और उसकी बहन काव्या गर्ग ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार से परिवार को आपातकालीन वीजा देने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्काल मदद की अपील करते हुए उन्होंने बताया कि शुभम के कई ऑपरेशन हो रहे हैं और डॉक्टरों ने कहा है कि उसके शरीर में संक्रमण फैल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है।
कांग्रेस सांसद ने विदेश मंत्री से की हस्तक्षेप की मांग
शुभम के परिवार को तमाम वर्गों से समर्थन मिल रहा है और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने जयशंकर से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें 3 जनवरी, 2010 को मेलबर्न में चाकू मार कर नितिन गर्ग की हत्या की याद दिला दी। उन्होंने कहा कि ऐसे हमले नस्लभेदी होते हैं। सिडनी में रहने वाले भारतीय मूल के प्रसिद्ध डॉक्टर यादू सिंह ने भी सरकार से परिजनों की मदद करने का अनुरोध किया है।