Page Loader
भारतीय रेलवे ने दिखाई वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत, वीडियो में देखें फीचर्स
भारतीय रेलवे ने दिखाई वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत (तस्वीर: ट्विटर/@RailMinIndia)

भारतीय रेलवे ने दिखाई वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत, वीडियो में देखें फीचर्स

लेखन गजेंद्र
Jul 28, 2023
07:07 pm

क्या है खबर?

देश के कई राज्यों में चलने वाली भारत में निर्मित पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की भारतीय रेलवे ने वीडियो जारी कर खासियत बताई है। रेल मंत्रालय ने वीडियो साझा कर ट्वीट किया, 'कमाल के फीचर्स से लैस अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।' 30 सेकेंड के वीडियो में ट्रेन की खासियत को दिखाया गया है। वीडियो में बताया गया है कि पूर्णतया वातानुकूलित ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ सकती है।

खासियत

ट्रेन में क्या-क्या फीचर्स?

वीडियो में बताया गया कि ट्रेन में ऑटोमैटिक दरवाजे, CCTV कैमरा, घुमावदार कुर्सियां, खूबसूरत नजारों को देखने के लिए बड़ी खिड़कियां, सीट पर लगी आसानी से मुड़ सकने वाली मेजें और पैरों को आराम देने के लिए सपोर्ट लगे हैं। इसके अलावा सीटों पर चार्जिंग प्वाइंट और आपातकालीन स्थिति में लोको पायलट से बात करने के लिए टॉकबैक यूनिट लगे हैं। इसमें भारतीय और पश्चिमी शौचालयों के अलावा दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय भी हैं। साथ ही हैंड ड्रायर भी हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखिए, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खासियत