
पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले कितना कम है भारतीय रेल का किराया? रेल मंत्री ने बताया
क्या है खबर?
भारतीय रेलवे के यात्री किराये और सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में जवाब दिया है।
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने संसद में बताया कि यात्रियों के लिए सुविधा और विशेषकर किराया कम रखने के लिए रेलवे ने कई प्रावधान किए हैं।
उन्होंने बताया कि यही कारण है कि भारतीय रेल का किराया पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की तुलना में सबसे कम है।
किराया
भारत और पाकिस्तान के रेल किराये में कितना अंतर?
रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि अगर 350 किलोमीटर की यात्रा देखें तो भारत में सामान्य श्रेणी की कोच में यात्रा के लिए 121 रुपये किराया लिया जाता है।
पाकिस्तान में इतने ही किलोमीटर की यात्रा के लिए 436 रुपये, बांग्लादेश में 323 रुपये और श्रीलंका में 413 रुपये लिए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर पश्चिमी देशों से तुलना करेंगे तो वहां भारत से 10 से 20 गुना अधिक किराया वसूला जाता है।
ट्विटर पोस्ट
भारतीय रेल में कितना कम है किराया?
पैसेंजर्स के लिए किराया कम रखने हेतु रेलवे ने बड़े प्रावधान किए हैं। आस-पास के देशों की तुलना में हमारे रेलवे का किराया सबसे कम है। पश्चिमी देशों का किराया हमसे 10 से 20 गुना है। हम बहुत कम किराये में अच्छी व सुरक्षित सर्विस देने की ओर उन्मुख हैं: रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी pic.twitter.com/4uAPn89meN
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 17, 2025