
भारतीय सेना ने 1 मिनट में बताई करगिल युद्ध की विजय गाथा, देखें वीडियो
क्या है खबर?
करगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना ने एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन विजय के पराक्रम को 1 मिनट में बताने की कोशिश की है।
वीडियो साझा करते हुए भारतीय सेना ने लिखा, 'करगिल विजय दिवस उन बहादुरों की अदम्य वीरता और साहस की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने खून और बलिदान से इतिहास में एक सुनहरा अध्याय लिखा। उन्होंने दुश्मन के दुस्साहस का करारा जवाब दिया और इस राष्ट्र को शानदार जीत दिलाई।'
विजय दिवस
1 मिनट के वीडियो में सेना का पराक्रम
1 मिनट के इस वीडियो में सेना ने कहा है, "पाकिस्तान सेना ने भारतीय क्षेत्र पर घुसपैठ की और कब्जा कर लिया। इसके बाद ऑपरेशन विजय का आह्नवान किया गया। अभेद्य पर्वत और शत्रुओं की आग भी भारतीय सेना को रोक नहीं सके। दिल में आग और दिमाग में विजय का लक्ष्य लेकर दुश्मनों का सफाया कर दिया और जीत हमारी हुई।"
वीडियो में संगीत के साथ युद्ध क्षेत्र के दृश्य और सेना का पराक्रम दिखाया गया है।
ट्विटर पोस्ट
करगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना ने साझा किया वीडियो
#KargilVijayDiwas is a reminiscence of the undaunted bravery & courage of the #Bravehearts who inscribed a golden chapter in history, with their blood & sacrifice. They gave a befitting reply to the enemy's misadventure and a resounding victory to this #Nation.#OperationVijay… pic.twitter.com/4keBjWFIwx
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) July 26, 2023