Page Loader
भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना, नष्ट किए कई आतंकी लॉन्च पैड

भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना, नष्ट किए कई आतंकी लॉन्च पैड

Apr 11, 2020
11:00 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे संघर्ष विराम के बीच भारतीय सेना ने करारा पलटवार किया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे संघर्ष विराम का जवाब देते हुए सीमापार स्थित पाकिस्तानी चौकियों पर जोरदार गोलीबारी की है। बताया जा रहा हे कि इस हमले में कई आतंकी लॉन्च पैड और गोला-बारुद के भंडार तहस-नहस हो गए। भारतीय सेना ने इस हमले का एक ड्रोन वीडियो भी जारी किया है।

जानकारी

भारतीय सेना ने किया बोफोर्स आर्टिलरी गन का इस्तेमाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने इस हमले के लिए बोफोर्स आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सेना ने बिल्कुल सटीकता से आतंकी लॉन्च पैड, चौकी और गोला-बारुद के भंडार को निशाना बनाया।

एनकाउंटर

आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे पांच जवान

इसी सप्ताह कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंकियों को रोकने की कोशिश में सेना की स्पेशल फोर्स के पांच कमांडो शहीद हो गए थे। दरअसल, सेना ने कुछ आतंकियों को केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ करते देखा था। 1 अप्रैल को इन्हें मारने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया। भारी बर्फबारी के कारण इलाके में लगी बाड़ ढक गई और आतंकियों ने इसका फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश की।

शहादत

आमने-सामने की लड़ाई में शहीद हुए थे कमांडो

दो दिन की कोशिश के बाद भी सेना और आतंकियों को संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद स्पेशल फोर्स के पांच कमांडो को बुलाया गया। इनमें से तीन कमांडो जिस बर्फ की परत पर खड़े हुए थे, वो टूट गई और वे तीनों आतंकियों के सामने जा गिरे। बाकी दो कमांडो भी उनके मदद के लिए आगे आए और आतंकियों पर टूट पड़े। आमने-सामने की लड़ाई में पांच कमांडो ने शहीद होने से पहले आतंकियों को ढेर कर दिया।

सीमा पर हालात

पाकिस्तान ने शुक्रवार को किया सीजफायर का उल्लंघन

इसके बाद शुक्रवार को पाकिस्तान ने फिर एक बार केरन सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। रिहायशी इलाके में की गई इस गोलीबारी से दो घरों को नुकसान पहुंचा और एक नागरिक घायल हो गया था। पाकिस्तानी की तरफ से इतनी तेज गोलीबारी हो रही थी कि सीमा के पास रहने वाले लोग इनके धमाके साफ सुन सकते थे। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उन्होंने पहले बार इतनी तेज आवाजें सुनी थी।

बयान

आतंकी लॉन्च पैड और गोला-बारुद का भंडार तहस-नहस

भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का मुहंतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "हमारी सेना ने सीजफायर उल्लंघन का करारा जवाब दिया है। हमने सीमा पार आतंकी लॉन्च पैड और गोला-बारुद के ठिकानों को निशाना बनाया। ऐसी रिपोर्ट्स हैं हैं कि इस हमले में दुश्मन को काफी नुकसान पहुंचा है।" भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई का ड्रोन से शूट किया गया वीडियो सामने आया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये हमले का वीडियो