भारतीय सेना की महिला डॉक्टर ने पुरुषों के साथ ली कड़ी ट्रेनिंग, वीडियो जारी
क्या है खबर?
देश की रक्षा के लिए पुरुषों के साथ महिलाएं भी कदम से कदम मिला रही हैं और पसीना बहाने में पीछे नहीं हैं।
सोमवार को भारतीय सेना की ओर से महिला डॉक्टर कैप्टन दीक्षा की कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं। दीक्षा विशेष बल के सैनिकों के साथ कठोर प्रशिक्षण ले रही हैं।
दीक्षा मौजूदा समय में पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) बटालियन के साथ एक चिकित्सा अधिकारी के रूप में तैनात हैं। उनकी तस्वीर देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं।
जज्बा
ऑपरेशन दोस्त के तहत भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए तुर्की भेजी गई थीं दीक्षा
भारतीय सेना की तस्वीरों में कैप्टन दीक्षा पुरुष सैनिकों के साथ प्रशिक्षण लेते दिख रही हैं। फोटो में दीक्षा मोटे-मोटे टायरों को उठाकर चलती दिख रही हैं और पुल-अप के साथ दौड़ भी लगा रही हैं।
बता दें कि कैप्टन दीक्षा उस टीम का हिस्सा थीं जिसे ऑपरेशन दोस्त के तहत भूकंप प्रभावित तुर्की भेजा गया था।
इससे पहले भारतीय सेना ने 3 मार्च को हैशटैग फियरलेस फ्राइडे के नाम से एक वीडियो भी जारी किया था।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखें कैसी होती है सेना की ट्रेनिंग
“Never say ‘No’, never say ‘I cannot’, for you are infinite. All the power is within you. You can do anything.”#FearlessFriday#IndianArmy#OnPathToTransformation pic.twitter.com/2S4pK8IEPF
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) March 3, 2023