जम्मू-कश्मीरः सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के दो घुसपैठिये ढेर
भारतीय सेना ने भारत में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के दस्ते की कोशिश को नाकाम कर दिया है। यह दस्ता नए साल से पहले 30 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। भारतीय सेना ने इस कार्रवाई में दो घुसपैठियों का मार गिराया है और बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किये हैं। आइये विस्तार से जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।
पाकिस्तानी सेना दे रही थी कवर फायरिंग
BAT दस्ता घने जंगल से होकर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। दस्ते को पाकिस्तानी सेना की तरफ से मोर्टार और रॉकेट जैसे हथियारों से कवर फायरिंग भी मिल रही थी। भारतीय सेना ने भी अपनी ओर से इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और दो पाकिस्तानी सैनिकों को ढ़ेर कर दिया। इस घुसपैठ को नाकाम करने के बाद सेना ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया है, जो अभी तक जारी है।
सेना की वर्दी में थे घुसपैठिये
सेना ने बताया कि कुछ घुसपैठियों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी। सेना ने इनके पास से IED, ज्वलनशील सामग्री और हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। माना जा रहा था कि ये घुसपैठिये किसी बड़े हमले की फिराक में थे। सेना ने कहा कि इन घुसपैठियों को पाकिस्तानी सेना की तरफ से कवर फायरिंग मिल रही थी, इसलिए वो उनसे अपील करेगी कि वे अपने दो घुसपैठियों की लाश वापस ले जाएं।
योजना बनाकर हमले करती है BAT
पाकिस्तानी सेना का हिस्सा बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) को स्पेशल सर्विस ग्रुप ने तैयार किया है। इसमें पाकिस्तानी स्पेशल फॉर्सेज से सैनिकों को भर्ती किया जाता है। इसका मकसद पूरी योजना के साथ भारतीय सीमा में 1-3 किलोमीटर घुसकर ऑपरेशन को अंजाम देना है। इस टीम ने सबसे पहले साल 2013 में पेट्रोलिंग कर रही भारतीय सेना की एक टुकड़ी को निशाना बनाया था। तब से लगातार यह टीम सुर्खियों में रही है।