
वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 322 किलोमीटर दूर कुशीनगर इलाके में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान जगुआर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है।
घटना में पायलट सुरक्षित है और उसे कोई नुकसान नहीं आया।
विमान दुर्घटनाग्रस्त क्यों हुआ, इसके कारणों को जानने के लिए जांच कराई जा रही है।
खबर है कि पायलट ट्रेनिंग के दौरान रुटीन उड़ान भर रहा था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बार ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ट्विटर पोस्ट
यूपी के कुशीनगर में जगुआर दुर्घटनाग्रस्त
An Indian Air Force Jaguar fighter plane crashes in Kushinagar in Uttar Pradesh. More details awaited. pic.twitter.com/6ZIlxssenS
— ANI (@ANI) January 28, 2019
दुर्घटना
उड़ान भरने के 10 मिनट में गिरने लगा विमान
पायलट ने गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन इसके 10-15 मिनट के अंदर ही विमान नीचे गिरने लगा।
विमान कुशीनगर के खेतों में गिरा और इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पायलट ने दिमाग से काम लिया और वह विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले इससे निकलने में कामयाब रहा।
घटना में आमजन को भी किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
वायुसेना ने मामले पर जांच के आदेश दिए हैं।
जगुआर दुर्घटना
पिछले साल एक पायलट हुआ था शहीद
वायुसेना ने अपने दो हेलीकॉप्टर को सर्च ऑपरेशन में भी लगाया है।
बता दें कि पिछले साल जून में गुजरात के कच्छ में भी एक जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
घटना में विमान पायलट संजय चौहान शहीद हो गए थे।
जगुआर एक खास किस्म का लड़ाकू विमान है और यह कम ऊंचाई पर भी उड़ान भरने में सक्षम है। जगुआर की मदद से दुश्मन की सीमा में घुस उसके कैंप, एयरबेस और जहाजों को निशाना बनाया जा सकता है।