Page Loader
कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटे में 9,111 नए मरीज मिले, सक्रिय मामले 60,000 के पार
कोरोना वायरस के मामले 10,000 के नीचे आए (तस्वीर: pixabay)

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटे में 9,111 नए मरीज मिले, सक्रिय मामले 60,000 के पार

लेखन गजेंद्र
Apr 17, 2023
11:45 am

क्या है खबर?

देशभर में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 9,111 नए मामले सामने आए और 27 मौतें दर्ज की गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन देश में कुल 1,08,436 लोगों की जांच की गई। भारत में अब तक कुल 5,31,141 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 60,313 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में वैक्सीन की 2.20 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

संक्रमण

सबसे अधिक मौतें गुजरात में दर्ज की गईं

जानकारी के मुताबिक, रविवार को कोरोना वायरस के 10,093 मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले मामले 11,000 पार कर गए थे। मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में हुई 27 मौतों में सबसे अधिक मौतें गुजरात में हुईं। यहां संक्रमण से 6 मरीजों की जान गई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 4, राजस्थान और दिल्ली में 3-3, महाराष्ट्र में 2 और तमिलनाडु, केरल, छत्तीसगढ़, बिहार, हिमाचल प्रदेश और झारखंड में एक-एक मौत दर्ज की गई है।