Page Loader
कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 38,073 नए मामले, 500 से कम मौतें

कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 38,073 नए मामले, 500 से कम मौतें

Nov 10, 2020
10:22 am

क्या है खबर?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 38,073 नए मामले सामने आए और 448 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। रविवार को कम टेस्ट किए जाने के कारण नए मामलों में ये गिरावट आई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 85,91,730 हो गई है, वहीं 1,27,059 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,05,265 हो गई है।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

बीते दिन लगभग 42,000 मरीज हुए ठीक

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 42,033 मरीज ठीक हुए जो आम दिनों के मुकाबले कम हैं। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 79,59,406 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 92.64 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 10,43,665 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 11.96 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।

राज्यों की स्थिति

ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 17,23,135 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 45,325 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य कर्नाटक में अब तक 8,48,850 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 11,410 की मौत हुई है। 8,44,359 मामलों और 6,802 मौतों के साथ आंध्र प्रदेश और 7,46,079 मामलों और 11,362 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

नए मामले

महाराष्ट्र और कर्नाटक में बीते चार महीने में सबसे कम मामले

नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 3,277 नए सामने सामने आए जो 23 जून के बाद सबसे कम हैं। इसके अलावा कल राज्य में कम से कम 85 लोगों ने दम तोड़ा। इसी तरह कर्नाटक में बीते दिन 1,963 नए मामले सामने आए जो 7 जुलाई केबहाद कम हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में 1,392 और तमिलनाडु में 2,257 नए मामले सामने आए और इन दोनों राज्यों में भी स्थिति सुधरती हुई नजर आ रही है।

डाटा

दिल्ली में लगातार चौथे दिन 70 से अधिक मौतें

दिल्ली में बीते दिन 5,023 नए मामले सामने आए और 70 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 4,43,552 हो गई है, वहीं 7,060 मरीजों की मौत हुई है। यहां लगातार चौथे दिन 70 से अधिक मौतें हुई हैं।

वैश्विक स्थिति

दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या पांच करोड़ पार

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 5.08 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 12.62 लाख हो गई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में एक करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.38 लाख लोगों की मौत हुई है। यहां रोजाना रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 56.75 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.67 लाख मरीजों की मौत हुई है।