LOADING...
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद भी करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए कॉरिडोर खुला
पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए कॉरिडोर खुला

भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद भी करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए कॉरिडोर खुला

लेखन गजेंद्र
Apr 25, 2025
11:07 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में फिर से तनाव है, लेकिन पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तीर्थयात्रियों के लिए खुला है। भारतीय श्रद्धालु पंजाब में गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक स्थित करतारपुर कॉरिडोर से आ-जा रहे हैं, जिस पर बाघा बार्डर बंद होने के बाद भी पाबंदी नहीं है।

गलियारा

क्या है करतापुर कॉरिडोर?

करतारपुर कॉरिडोर एक वीज़ा-मुक्त सीमा पार और धार्मिक गलियारा है। ये पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर में गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक से जोड़ता है। भारतीय तीर्थयात्रियों और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्डधारकों को भारत-पाकिस्तान सीमा से 4.7 किमी दूर स्थित करतारपुर में बिना वीज़ा जाने की अनुमति है। कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर, 2019 को गुरु नानक की 550वीं जयंती पर किया गया था। यहां पंजीकरण के बाद प्रतिदिन 5,000 श्रद्धालु जा सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए कॉरिडोर खुला है