
चीन के मुखपत्र 'ग्लोबल टाइम्स' को भारत ने फटकारा, कहा- गलत सूचनाओं की जांच करें
क्या है खबर?
भारत के पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत निशाना बनाने के बाद पड़ोसी देश कई गलत सूचना फैला रहा है, जिसकी चपेट में चीन भी आ गया।
चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने पाकिस्तानी सेना का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तान ने भारत के 3 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है।
इस पर भारत ने चीन की गलत खबर को सुधारते हुए तथ्य जांचने की सीख दी है।
सलाह
भारत ने क्या कहा?
बीजिंग में भारतीय दूतावास ने एक्स पर कई पोस्ट कर लिखा, 'प्रिय ग्लोबल टाइम्स, हम आपको सलाह देंगे कि ऐसी गलत सूचना आगे बढ़ाने से पहले अपने तथ्यों को सत्यापित करें और अपने स्रोतों की जांच करें। कई पाकिस्तान समर्थक हैंडल 'ऑपरेशन सिंदूर' के संदर्भ में निराधार दावे फैलाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। जब मीडिया आउटलेट स्रोतों की पुष्टि किए बिना ऐसी जानकारी साझा करेंगे, तो यह जिम्मेदारी और पत्रकारिता नैतिकता में गंभीर चूक है।'
दावा
भारत ने फैक्ट चेक के कई पोस्ट साझा किए
भारत ने उसी पोस्ट में भारत के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) द्वारा किए गए फैक्ट चेक को भी साझा किया, जिसमें पाकिस्तान द्वारा प्रसारित की जा रही खबरों को झूठा बताया है।
भारत ने कहा, 'PIB फैक्ट चेक ने ऑपरेशन सिंदूर के वर्तमान संदर्भ में विभिन्न रूपों में दुर्घटनाग्रस्त विमानों को दिखाने वाली पुरानी तस्वीरों के साथ फर्जी खबरों के उदाहरणों को प्रकाश में लाया था, जबकि एक भारतीय वायु सेना मिग-29 लड़ाकू जेट से जुड़ी एक पुरानी घटना है।'
भ्रामक
चीन ने क्या गलत खबर चलाई?
ग्लोबल टाइम्स ने शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के जरिए खबर चलाई, 'पाकिस्तानी सेना के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तान वायु सेना (PAF) ने पाकिस्तान में कई स्थानों भारत द्वारा रात भर किए गए हवाई हमलों के जवाब में एक और भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया है। सैन्य सूत्रों ने बताया कि यह तीसरा भारतीय लड़ाकू विमान है जिसे रात भर किए गए हमलों के जवाब में मार गिराया गया है।'
भारत ने इसी खबर का खंडन किया है।
ट्विटर पोस्ट
भारत ने दिया जवाब
(1/n) Dear @globaltimesnews , we would recommend you verify your facts and cross-examine your sources before pushing out this kind of dis-information. https://t.co/xMvN6hmrhe
— India in China (@EOIBeijing) May 7, 2025