Page Loader
कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 41,100 नए मामले, दुनियाभर में मिले रिकॉर्ड नए संक्रमित

कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 41,100 नए मामले, दुनियाभर में मिले रिकॉर्ड नए संक्रमित

Nov 15, 2020
10:39 am

क्या है खबर?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 41,100 नए मामले सामने आए और 447 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 88,14,579 हो गई है, वहीं 1,29,635 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,79,216 पर आ गई है। पूरी दुनिया में कल रिकॉर्ड 6.57 लाख नए मामले सामने आए।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

पिछले दिन ठीक हुए 42,000 से अधिक मरीज

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 42,156 मरीज ठीक हुए, जो आम दिनों के मुकाबले कम हैं। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 82,05,728 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 93.09 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 8,05,589 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 12.48 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।

राज्यों की स्थिति

ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 17,44,698 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 45,914 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य कर्नाटक में अब तक 8,60,082 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 11,508 की मौत हुई है। 8,52,955 मामलों और 6,854 मौतों के साथ आंध्र प्रदेश और 7,56,372 मामलों और 11,466 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

नए मामले

महाराष्ट्र में लगातार छठवें दिन 5,000 से कम नए मामले

नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 4,237 नए सामने सामने आए और 105 लोगों ने दम तोड़ा। ये लगातार छठवां ऐसा दिन है जब राज्य में 5,000 से कम नए मामले सामने आए हैं। दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य कर्नाटक में बीते दिन 2,154 नए संक्रमित मिले। वहीं तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 2,000 से कम नए मामले सामने आए। तमिलनाडु में 1,912 और आंध्र प्रदेश में 1,657 नए सामने आए।

डाटा

दिल्ली में बीते दिन 7,340 नए मामले

देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन 7,340 नए मामले सामने आए और 96 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 4,82,170 हो गई है, वहीं 7,519 मरीजों की मौत हुई है।

वैश्विक स्थिति

दुनियाभर में 13 लाख से अधिक की मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, पूरी दुनिया में कल कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,57,312 नए मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5.32 करोड़ हो गई है, वहीं 13 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.04 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.41 लाख लोगों की मौत हुई है।