LOADING...
कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 78,524 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 68 लाख पार

कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 78,524 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 68 लाख पार

Oct 08, 2020
01:01 pm

क्या है खबर?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 78,524 नए मामले सामने आए और 971 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में लगातार तीसरे दिन मरने वालों की संख्या 1,000 से कम रही है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 68,35,655 हो गई है, वहीं 1,05,526 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,02,425 हो गई है।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 83,.011 मरीज

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 83.011 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 58,27,704 हो गई है और देश की रिकवरी रेट 85.25 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,94,321 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में कुल 8.34 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।

राज्यों की स्थिति

ये हैं सबसे अधिक प्रभावित राज्य

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 14,80,489 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 39,072 लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश में अब तक 7,34,427 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 6,086 मरीजों की मौत हुई है। 6,68,652 मामलों और 9,574 मौतों के साथ कर्नाटक और 6,35,855 मामलों और 9,984 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

नए मामले

कर्नाटक को छोड़ बाकी राज्यों में सुधर रही स्थिति

नए मामलों की बात करें तो सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में बीते दिन 14,578 नए सामने सामने आए और 355 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 5,120 और तमिलनाडु में 5,447 नए मामले सामने आए। इन तीनों राज्यों में स्थिति स्थिर होती हुई नजर आ रही है। वहीं कर्नाटक में बीते दिन 10,947 नए मामले सामने आए जो राज्य में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं।

डाटा

दिल्ली में बीते दिन 2,871 नए मामले

दिल्ली में भी कम टेस्ट के कारण पिछले 24 घंटे में 2,871 नए मामले सामने आए और 35 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,98,107 हो गई है, वहीं 5,616 लोगों की मौत हुई है।

वैश्विक स्थिति

दुनियाभर में 3.60 करोड़ हुए संक्रमित

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 3.60 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 10.54 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 75.49 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.12 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 50 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.48 लाख मरीजों की मौत हुई है।