राजस्थान: एक ही लड़की से प्यार करने वाले दो भाइयों ने की आत्महत्या
क्या है खबर?
राजस्थान के बूंदी जिले केशोरायपाटन इलाके में एक ही लड़की के प्यार में दो चेचेरे भाइयों के एकसाथ आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
दरअसल, दोनों युवकों ने रविवार देर रात गुड़ला के पास दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
सूचना पर सोमवार सुबह पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करा शव सुपुर्द कर दिए।
प्रकरण
बाइक खड़ी कर ट्रेन के आगे कूदे दोनों भाई
थानाप्रभारी लखनलाल मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान डभलाना थाना अंतर्गत केशवपुरा गांव महेंद्र गुर्जर (23) और देवराज गुर्जर (23) के रूप में हुई है। दोनों युवक रिश्ते में चाचा-ताऊ के लड़के हैं।
उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे एक बाइक भी खड़ी मिली है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों देर रात बाइक पर सवार होकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने बाइक खड़ी कर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।
कारण
एक ही लड़की से प्यार करते थे दोनों युवक
थानाप्रभारी मीणा ने बताया कि महेंद्र बूंदी में किराए के कमरे पर रहकर पढ़ाई करता था, जबकि देवराज उसके साथ रहते हुए आजीविका के लिए काम करता था।
उन्होंने बताया कि दोनों के हाथा पर आशा नाम लिखा हुआ था। इसी तरह दोनों के मोबाइल फोन में एक ही लड़की तस्वीरें मिली है।
प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों एक ही युवती से प्यार करते थे और किसी बात को लेकर उन्होंने यह गंभीर कदम उठाया है।
क्षत-विक्षत
पुलिस ने क्षत-विक्षत हालत में बरामद किए दोनों के शव
थानाप्रभारी ने बताया कि पुलिस ने रेलवे ट्रैक से दोनों के शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किए हैं। एक युवक का तो सिर ही धड़ से अलग हो गया।
उन्होंने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिर भी पुलिस आस-पास के क्षेत्र में सघन जांच कर रही है। बाइक को थाने पहुंचा दिया गया है। परिजनों के दावा करने पर उसे छोड़ दिया जाएगा। युवती को पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्रवाई
पुलिस ने आत्महत्या के तहत दर्ज किया मामला
थानाप्रभारी ने बताया कि मामले में दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 174 (आत्महत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसी तरह दोनों युवकों के मोबाइल फोन जब्त कर उनकी कॉल डिटेल्स निकलवाई जा रही है। अंतिम समय पर उन्होंने जिससे बात की उससे भी पूछताछ की जाएगी।
इसी तरह परिजनों से भी दोनों की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा युवती से भी मामले में अहम पूछताछ की जाएगी।