दिल्ली समेत 8 राज्यों में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप, दक्षिण में बारिश की संभावना
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है, जिससे शीतलहर और कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है। दिल्ली में गुरुवार सुबह कोहरे की वजह से दृश्यता प्रभावित हुई। इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि अगले 3 से 4 दिन तक दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर चलेगी और ठंड का असर बना रहेगा।
राज्यों मे कैसा रहेगा मौसम?
IMD के मुताबिक, 19 से 21 दिसंबर तक राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर का असर रहेगा। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पारा माइनस डिग्री में पहुंच गया, वहीं एक दिन पहले राजस्थान के करौली में तापमान 1.3 डिग्री दर्ज हुआ और सीकर, उदयपुर समेत कई जगहों पर बर्फ जमी दिखी। पंजाब के फरीदकोट में न्यूनतम पारा शून्य डिग्री तक पहुंचा है। अभी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कुछ दिन शीतलहर नहीं चलेगी।
इन राज्यों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 19 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली कड़कने के साथ 7 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। 20 और 21 दिसंबर को ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश के साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। हिमाचल प्रदेश में अगले 4 दिन तक शीतलहर का अलर्ट है। हालांकि, बारिश की संभावना नहीं है।