Page Loader
मुंबई में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, ट्रेन और विमान सेवाएं प्रभावित
मुंबई में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी (तस्वीर: एक्स/@fojan143)

मुंबई में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, ट्रेन और विमान सेवाएं प्रभावित

लेखन गजेंद्र
Jul 09, 2024
09:48 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है, जिसमें मुंबई, रत्नागिरी, रायगढ़, सतारा, पुणे और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए रेड अलर्ट और ठाणे और पालघर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे।

बारिश

6 घंटे में हुई 300 मिलीमीटर बारिश, ट्रेनें और उड़ानें रद्द

मुंबई में सोमवार को सुबह 7 बजे तक 6 घंटे में 300 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे सड़कें पानी से लबालब हो गईं और यातायात प्रभावित हुआ। बारिश के कारण मध्य रेलवे की हार्बर लाइन सेवाएं सोमवार रात को पटरियों पर जलभराव के कारण फिर से स्थगित कर दी गईं। कई लोकल ट्रेनें भी रद्द की गईं। कम दृश्यता के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर परिचालन एक घंटे से अधिक समय तक बंद रहा और लगभग 50 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

बचाव

भारी बारिश वाले इलाकों में बचाव टीमें तैनात

भारी बारिश की संभावना को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को मुंबई के कुर्ला, घाटकोपर, ठाणे, वसई (पालघर), महाड (रायगढ़), चिपलून (रत्नागिरी), कोल्हापुर, सांगली, सतारा और सिंधुदुर्ग सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तैनात किया गया है। महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई क्योंकि भारी बारिश के कारण कई सदस्य और अधिकारी विधान भवन नहीं पहुंचे थे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बारिश का जायजा लिया।