LOADING...
दिल्ली में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी
दिल्ली में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी

दिल्ली में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी

लेखन गजेंद्र
Aug 26, 2025
04:24 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में अगले कुछ घंटे में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, जिसको देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है। IMD का कहना है बारिश की तीव्रता 15 मिमी प्रति घंटे से अधिक हो सकती है, जिससे जलभराव और यातायात बाधित हो सकता है। दिल्ली में सिविल लाइंस, लाल किला, लाजपत नगर, नरेला, बवाना, अलीपुर और ITO सहित क्षेत्रों में इसका असर दिखाई देगा।

बारिश

7 दिनों तक भारी बारिश, फिर मौसम शांत होगा

IMD के मुताबिक, अगले 7 दिन तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। 29 अगस्त से 1 सितंबर के बीच उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके बाद बारिश कम होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

मौसम का हाल

Advertisement