Page Loader
वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर ने अवरूद्ध किया लेह हवाई अड्डा, रद्द करनी पड़ी नागरिक उड़ानें
वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर के लेह हवाई अड्डे पर उतरने की वजह से कई उड़ानें रद्द (फाइल तस्वीर: ट्विटर/@DDNewslive)

वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर ने अवरूद्ध किया लेह हवाई अड्डा, रद्द करनी पड़ी नागरिक उड़ानें

लेखन गजेंद्र
May 16, 2023
03:25 pm

क्या है खबर?

भारतीय वायुसेना के भारी भरकर C-17 ग्लोबमास्टर विमान के लेह हवाई अड्डे को अवरूद्ध करने के बाद कुछ नागरिक विमानों को अपना रास्ता बदलना पड़ा, जबकि कुछ रद्द हो गए। मंगलवार को हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया। एयर इंडिया ने अपनी 2 में से एक उड़ान को लेह से श्रीनगर की ओर मोड़ा और दूसरी को रद्द कर दिया। स्पाइसजेट ने 3 में से 2 उड़ान, जबकि इंडिगो ने अपनी सभी 5 उड़ानें रद्द कर दीं।

असुविधा

नियमित रखरखाव के लिए लेह हवाई अड्डे पर उतरा था C-17

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैर-परिचालन हवाई पट्टी के कारण उड़ानों में बदलाव हुआ है। मंगलवार सुबह C-17 को लेह में नियमित रखरखाव के लिए उतारा गया था। बुधवार तक हवाई पट्टी शुरू होने पर एयरलाइंस को सूचित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और विस्तारा जैसी घरेलू एयरलाइंस हर दिन लेह के लिए 11 उड़ानें संचालित करती हैं। बता दें, C-17 विमान में एक बार में 77,519 किलोग्राम तक सामान ले जाने की क्षमता है।