
तेलंगाना: हैदराबाद पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन चबूतरा', जानिए क्या है यह अभियान
क्या है खबर?
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस ने 'ऑपरेशन चबूतरा' नाम से एक अनोखा अभियान शुरू किया है, जो रात में बेवजह घूमने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए है।
पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन चबूतरा युवाओं की काउंसलिंग करने और उन्हें रचनात्मक चीजों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए शुरू किया गया है।
अभियान के तहत पुलिस रात में सड़क पर घूमने वाले युवाओं को हिरासत में लेकर उन्हें एक हॉल में रखती है।
अभियान
रातभर सामुदायिक हॉल में रखे जाते हैं आरोपी
आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद उन्हें रातभर सामुदायिक हॉल में रखा जाता है। इसके बाद उनकी काउंसिलिंग होती है और शपथ दिलाने के बाद रिहा किया जाता है।
बाद में शपथ का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 180 और 181 के तहत मुकदमा दर्ज होता है।
हिरासत में उन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं होता और 24 घंटे में रिहा होने के कारण उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने भी पेश नहीं किया जाता।
घटना
सबसे पहले सिरसिला में शुरू हुआ था अभियान
सबसे पहले यह अभियान हैदराबाद के सिरसिला में शुरू किया गया था। पुलिस अधीक्षक (SP) अखिल महाजन के नेतृत्व में सिरसिला पुलिस ने सड़क पर बिना वजह रात को निकलने वाले 256 युवाओं को पकड़ा था और उनकी काउंसलिंग की थी। इस दौरान 81 दोपहिया वाहन जब्त किए गए थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन चबूतरा घरों और मोहल्लों में आधी रात को बिना वजह निकलने वाले और मंडली जमाने वालों के खिलाफ चलाया गया था।