सेक्स को लेकर पैसे के विवाद में हुई थी ISRO वैज्ञानिक की हत्या, आरोपी हिरासत में
क्या है खबर?
हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को ISRO वैज्ञानिक की हत्या के मामले में 39 वर्षीय लैब-टेक्नीशियन को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने कहा कि दोनों के बीच 'अप्राकृतिक संबंधों' के बाद पैसों को लेकर विवाद हुआ था।
बता दें कि ISRO से जुड़े नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) के वैज्ञानिक एस सुरेश हैदराबाद स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे।
शुुरुआती जांच में पता चला था कि उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया था।
मामला
आरोपी ने उठाया वैज्ञानिक के अकेलेपन का फायदा
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि डायग्नोस्टिक सेंटर का कर्मचारी ब्लड सैंपल लेने के लिए उनके घर आया था।
सुरेश अपने घरवालों से दूर अकेले रहते थे। कर्मचारी उनके अकेलेपन का फायदा उठाते हुए उनके करीब हो गया।
आरोपी ने अपनी अप्राकृतिक यौनेच्छा की पूर्ति के लिए सुरेश का फायदा उठाया। उसे उम्मीद थी कि सुरेश इसके बदले में उसे पैसे देंगे।
जब उसे पैसे नहीं मिले तो उसने सुरेश को मारने की योजना बनाई।
जानकारी
चाकू से किया वैज्ञानिक के सिर पर हमला
कमिश्नर ने बताया कि पैसे नहीं मिलने पर आरोपी 30 सितंबर को वैज्ञानिक घर गया। वहां उसने वैज्ञानिक के साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उन पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले में वैज्ञानिक की मौत हो गई।
घटना
ऐसे चला सुरेश की मौत का पता
केरल के रहने वाले सुरेश अपने घर में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी चेन्नई में बैंक में काम करती हैं।
मंगलवार को जब सुरेश ऑफिस नहीं पहुंचे तो उनके सहकर्मियों ने उनके मोबाइल पर फोन किया।
जब इसका जवाब नहीं मिला तो उन्होंने सुरेश की पत्नी को इस बारे में सूचित किया। वो अपने परिजनों के साथ हैदराबाद पहुंची और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस सुरेश के फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा कि वो मृत पड़े थे।
जानकारी
20 सालों से हैदराबाद में रह रहे थे सुरेश
सुरेश पिछले 20 सालों से हैदराबाद में रह रहे थे। उनका एक बेटा अमेरिका में और बेटी दिल्ली में रहती हैं। सुरेश अपनी पत्नी के साथ रहते थे, लेकिन उनका तबादला होने के बाद अकेले रहने लगे।