हैदराबाद: पत्नी की हत्या कर लगाई आग, परिजनों को दी कोरोना से मौत होने की जानकारी
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के दौर में संक्रमण से मरने वालों का चिकित्साकर्मियों द्वारा अंतिम संस्कार किए जाने के नियमों की आड़ में हैदराबाद निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
इसके बाद उसने परिजनों को कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट से उसकी मौत होने तथा चिकित्साकर्मियों द्वारा अंतिम संस्कार करने की जानकारी दे दी।
हालांकि, पुलिस ने मामले का खुलासा करने के बाद आरोपी पति की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
प्रकरण
नौकरी जाने के बाद शुरू हुआ था पति-पत्नी में विवाद
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान चित्तूर के रामसमुंदरम निवासी भुवनेश्वरी (27) के रूप में हुई है। वह हैदराबाद में एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थी।
इसी तरह आरोपी पति कडप्पा के श्रीकांत रेड्डी है। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के कारण श्रीकांत की नौकरी चली गई थी।
इसके बाद वह तिरुपति शिफ्ट हो गए थे। श्रीकांत ने शराब पीना शुरू कर दिया था। इससे उसका पत्नी से आए दिन झगड़ा होने लगा था।
वारदात
श्रीकांत ने 22 जून की रात को दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया 22 जून की रात को शराब पीने के बाद श्रीकांत और भुवनेश्वरी के बीच बड़ा झटका हुआ था। उस दौरान श्रीकांत ने पहले तो भुवनेश्वरी से मारपीट की और बाद में उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद श्रीकांत ने एक टैक्सी किराए पर ली और भुवनेश्वरी को शव को सूटकेश में रखकर उसे टैक्सी की मदद से SVRR सरकारी अस्पताल के पास छोड़ दिया। कुछ देर बाद श्रीकांत ने सूटकेश पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी।
जानकारी
परिजनों को दी कोरोना संक्रमण से मौत होने की जानकारी
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद श्रीकांत ने अपने परिजनों और ससुराल वालों को भुवनेश्वरी के कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित होने और उसके कारण उसकी मौत होने की जानकारी दी।
इसके अलावा उसने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण से मौत होने के कारण चिकित्साकर्मियों ने उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। हालांकि, पुलिस ने अस्पताल के बाहर शव बरामद करने के बाद उसकी जांच शुरू कर दी थी।
खुलासा
पुलिस ने इस तरह से किया मामले का खुलासा
पुलिस ने बताया कि अस्पताल के आस-पास के CCTV कैमरों की जांच में टैक्सी चालक का पता लगाया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।
इसमें उसने शव की पहचान भुवनेश्वरी के रूप में की और श्रीकांत द्वारा हत्या करने तथा शव को अस्पताल के पास छोड़ने की जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि टैक्सी चालक के बयान के आधार पर फरार श्रीकांत की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी
2019 में हुई थी श्रीकांत और भुवनेश्वरी की शादी
पुलिस ने बताया श्रीकांत और भुवनेश्वरी की शादी साल 2019 में हुई थी। उनके 18 महीने की एक बेटी भी है। लॉकडाउन में नौकरी जाने से श्रीकांत काफी उदास था और उसने शराब को अपना सहारा बना लिया था। यही से विवाद शुरू हो गया।