अगली खबर
केरल: ट्रैफिक चालान में पति की बाइक पर दिखी दूसरी महिला, पत्नी पहुंची थाने
लेखन
गजेंद्र
May 10, 2023
07:31 pm
क्या है खबर?
केरल की सड़कों पर लगे CCTV कैमरे से एक व्यक्ति की पोल उस समय खुल गई, जब ट्रैफिक चालान उसके घर पहुंचा।
चालान के साथ भेजी गई CCTV तस्वीर में उसके साथ एक दूसरी महिला को बैठे देख उसकी पत्नी भड़क गई और झगड़े के बाद थाने पहुंच गईं। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए चालान भेजा गया था।
विवाद
पति ने कही दूसरी महिला को लिफ्ट देने की बात
इडुक्की निवासी व्यक्ति ने 25 अप्रैल को बिना हेलमेट बाइक चलाई थी और उसके पीछे एक महिला बैठी थी।
बाइक का रजिस्ट्रेशन व्यक्ति की पत्नी के नाम था, इसलिए तस्वीर के साथ चालान का संदेश उसके मोबाइल पर आया। पत्नी ने जब पति से इसके बारे में पूछा तो उसने महिला को लिफ्ट देने की बात कही।
कहासुनी बढ़ने पर महिला ने पति के खिलाफ करमना थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।