
त्रिपुरा: पति ने की पत्नी और सास की हत्या, बच्चों के सामने किए शवों को टुकड़े
क्या है खबर?
त्रिपुरा के धलाई जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
यहां एक शख्स ने आपसी कहासुनी के बाद अपनी पत्नी और सास की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इतने पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने अपने बच्चों के सामने दोनों शवों के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
इसके बाद उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाकर बचा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्रकरण
सुसुराल में पत्नी और सास हुई थी आरोपी की कहासुनी
सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर आशीष दास गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हपनिया निवासी नारायण दास (45) है। इसी तरह मृतकों में उसकी पत्नी जया दास (38) और सास काजोली साही (68) है।
उन्होंने बताया कि नारायाण दास सोमवार को अपने ससुराल धलाई गया था। वहां किसी बात को लेकर उसकी पत्नी और सास से कहासुनी हो गई थी। इससे नाराज होकर उसने धारदार हथियार से हमला कर दोनों की हत्या कर दी।
विवाद
विवाद के चलते चार महीनों से अलग रह रही थी पत्नी
गुप्ता ने बताया कि दास और उसकी पत्नी में काफी समय से विवाद चल रहा था। इसके चलते पिछले चार महीनों से उसकी पत्नी बच्चों के साथ पीहर में रह रही थी। दोनों तलाक लेने की प्रक्रिया में थे। संभवत: इस कारण ही उसने वारदात को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया वारदात के बाद आरोपी ने अपने बच्चों के सामने दोनों के शवों के टुकड़े कर दिए और फिर विषाक्त पदार्थ खा लिया। इस दौरान उसके बच्चे बिलख रहे थे।
कार्रवाई
बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी ने दी पुलिस को सूचना
गुप्ता ने बताया कि बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्नी और सास के कटे हुए शव पड़े थे तथा आरोपी दूसरे कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ा था।
पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों ने बताया कि उसके शरीर में जहरीला पदार्थ मिला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी
ग्रामीणों ने किया घटना का विरोध
घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस ने आरोपी को उन्हें सौंपने की मांग की। इस दौरान पुलिस ने अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर भीड़ को वहां से हटाया तथा आरोपी को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर अभी भी पुलिस बल तैनात है।
परिणाम
बाल कल्याण अधिकारी के सुपुर्द किए बच्चे
गुप्ता ने बताया कि मामले की अभी गहनता से जांच की जा रही है। वारदात के वास्तविक कारणों के सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ करना बाकी है।
उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है और वारदात में काम लिया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
इसके अलावा आरोपी के दोनों बच्चों को जिला बाल कल्याण अधिकारी के सुपुर्द कर दिया गया है।