नोएडा में कारोबारी के अर्द्धनिर्मित मकान में मिला मानव कंकाल, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-26 में स्थित एक कारपेट कारोबारी के अर्द्धनिर्मित मकान में मानव कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा फोरेंसिक टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस अब कारोबारी से पूछताछ कर मामले का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस को फिलहाल इस संबंध में कोई विशेष सफलता नहीं मिल पाई है।
मकान की सार-संभाल करने पहुंचे परिचित को चला कंकाल का पता
अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP) रणविजय सिंह ने बताया कि भदोही निवासी असगर अली अंसारी कारपेट के व्यापारी हैं। उनका नोएडा में भी कारोबार है। उनका नोएडा सेक्टर-26 में मकान नंबर-डी 76 है। इसकी चारों तरफ से बाउंड्री करने के बाद एक कमरा बनाया हुआ है। कारोबारी ने मंगलवार दोपहर को अपने परिचित इंदु कुमार को मकान की सार-संभाल करने के लिए भेजा था। जैसे ही वह दरवाजा खोलकर अंदर घुसे तो कबाड़ के बीच एक मानव कंकाल पड़ा था।
परिचित ने मकान मालिक और पुलिस को दी सूचना
ADCP सिंह ने बताया कि मकान में मानव कंकाल देखकर व्यापारी के परिचित के होश फाख्ता हो गए। उन्होंने तत्काल मकान मालिक को मामले की जानकारी दी और उसके बाद पुलिस को भी सूचना कर दी। मानव कंकाल की सूचना से पुलिस भी सकते में आ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया तथा पूरे मकान की जांच की। इस दौरान पुलिस को मौके पर कोई भी संदेहास्पद चीज नहीं मिली।
फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए आवश्यक साक्ष्य
ADCP सिंह ने बताया कि पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने मानव कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से अन्य साक्ष्य जुटाए गगए हैंं। आसपास रहने वाले लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान के लिए DNA टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है।
लॉकडाउन के बाद से ही दिल्ली में रह रहे हैं व्यापारी
ADCP सिंह ने बताया कि मकान मालिक असगर अली अंसारी लॉकडाउन के बाद से ही दिल्ली में रह रहे हैं। लॉकडाउन के कारण कारपेट व्यापार मंदा पड़ गया था और मकान का काम भी बंद हो गया था। ऐसे में वह दिल्ली स्थित अपने घर चले गए थे। मंगलवार को उन्होंने मकान की देखरेख के लिए परिचत को भेजा था, लेकिन वहां कंकाल मिल गया। उन्होंने बताया कि कंकाल की FSL रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।