
अगर आपने वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है तो ऐसे चेक करें स्टेटस
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव में अब गिनती के दो महीने बचे हुए हैं। ऐसे में न केवल राजनीतिक दल बल्कि आम लोग भी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
किसी भी चुनाव में भाग लेने के लिए योग्य मतदाताओं के पास वोटर आईडी कार्ड का होना बहुत ज़रूरी है।
अगर आपने वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई किया है और अब तक आपको नहीं मिला है तो इस तरह से आसानी से अपने ऑनलाइन आवेदन को ट्रैक किया जा सकता है।
जानकारी
क्यों ज़रूरी है वोटर आईडी कार्ड
यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि वोटर आईडी कार्ड के बिना चुनाव में भाग लेने की अनुमति नहीं होती है। इसके साथ ही वोटर आईडी कार्ड फ़ोटो पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है।
प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
जब आप वोटर आईडी के लिए आवेदन सफलता पूर्वक जमा कर देते हैं तो आपको एक ट्रैकिंग आईडी प्रदान की जाती है।
उस आईडी का इस्तेमाल आप वोटर आईडी कार्ड की स्थिति जाँचने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आप NVSP के पोर्टल पर लॉग-इन करें।
उसके बाद होमपेज पर "Track Application Status" लिंक पर क्लिक करें। अब वहाँ अपनी ट्रैक आईडी (Reference ID) दर्ज करें और "Track Status" पर क्लिक कर दें। सारी जानकारी स्क्रीन पर होगी।
चरण
क्या है वोटर आईडी जारी करने की प्रक्रिया का अलग-अलग चरण
वोटर आईडी कार्ड और उसके सत्यापन की प्रक्रिया में सबसे पहला क़दम होता है सफलतापूर्वक आवेदन का प्रस्तुतीकरण करना।
इसके बाद बूथ लेवल ऑफ़िसर (BLO) की नियुक्ति होती है। इसके बाद आवेदन का सत्यापन किया जाता है और फिर उपरोक्त चरणों के अनुसार आपका आवेदन स्वीकार या अस्वीकार कर दिया जाता है।
आवेदन में कोई गलती होने के बाद ही आवेदन अस्वीकार किया जाता है।
जानकारी
अगर आपको न मिले वोटर आईडी कार्ड तो करें ये
अगर आपको वोटर आईडी कार्ड नहीं मिलता है तो परेशान होने की बजाय अपने नज़दीकी निर्वाचन कार्यालय का दौरा करें। वहाँ आप अपने आवेदन का हवाला देते हुए इससे संबंधित शिकायत दर्ज करें।