Page Loader
तमिलनाडु: मर्जी के खिलाफ शादी करने पर युवक की सरेआम ऑनर किलिंग, ससुर ने किया आत्मसमर्पण
तमिलनाडु में परिवार के खिलाफ जाकर शादी करने पर युवक की हत्या

तमिलनाडु: मर्जी के खिलाफ शादी करने पर युवक की सरेआम ऑनर किलिंग, ससुर ने किया आत्मसमर्पण

लेखन गजेंद्र
Mar 22, 2023
11:58 am

क्या है खबर?

तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में किट्टमपट्टी निवासी 28 वर्षीय युवक जगन की दिनदहाड़े सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद युवक के ससुर शंकर ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस इसे ऑनर किलिंग बता रही है क्योंकि जगन और सरन्या ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। पुलिस ने बताया, जगन जब अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी सरन्या के पिता शंकर सहित 3 लोगों ने उन्हें रोक लिया और हत्या कर भाग गए।

हत्या

एक ही जाति के थे जगन और सरन्या

पुलिस ने बताया कि जगन ने अवधनापट्टी निवासी शंकर की बेटी सरन्या से परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। उन्होंने फरवरी में माता-पिता को बिना बताए शादी कर ली। दोनों एक ही जाति के बताए जा रहे हैं। जगन पर हमला करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को मार रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी शंकर ने कृष्णागिरी जिला अतिरिक्त महिला अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।