
बिहार में ऑनर किलिंग: गैर-जाति के प्रेमी संग दिल्ली गई बेटी, पिता ने घर लाकर मारा
क्या है खबर?
बिहार के समस्तीपुर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी 20 वर्षीय बेटी की जान ली है। युवती अपने प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई थी।
मामला मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र के तांडा गांव का है। मृतका 20 साल की साक्षी है, जबकि आरोपी पिता मुकेश उर्फ पप्पू सिंह है। आरोपी भूतपूर्व सैनिक है।
साक्षी की मां और मौसा की शिकायत पर मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव घर से बरामद हुआ है।
ऑनर किलिंग
क्या है पूरा मामला?
साक्षी के मौसा विपिन कुमार ने पुलिस को बताया कि साक्षी पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक से प्रेम करती थी। दोनों की मुलाकात कॉलेज में हुई थी। वह दूसरी जाति का था।
साक्षी 4 अप्रैल को अपने प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई। इसके बाद उसके भाई टुन्नू सिंह और ममेरा भाई ने तलाश शुरू की।
जब उनको पता चला कि साक्षी दिल्ली में है, तो वे दिल्ली गए और 8 अप्रैल को साक्षी को घर ले आए।
हत्या
बेटी की गला दबाकर हत्या की और शव को छिपाया
विपिन ने बताया कि साक्षी को जिस दिन दिल्ली से बिहार लाया गया, उसी दिन उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को उसके कमरे के बाथरूम में छिपा दिया गया।
जब मां प्रमिला को साक्षी नहीं दिखी तो उन्होंने विपिन को सूची दी और बेटी को खोजने के लिए कहा। विपिन का कहना है कि उन्होंने पिता मुकेश से पूछा तो उन्होंने बताया कि साक्षी दोबारा भाग गई है।
इसके बाद उन्होंने 112 पर फोन किया।
जांच
पुलिस ने घर से बरामद किया शव
विपिन ने बताया कि पुलिस ने घर पहुंचकर मुकेश से पूछताछ की, जिस पर मुकेश ने बताया कि साक्षी ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद पुलिस ने बाथरूम से शव बरामद किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाथरूम के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था। पुलिस ने मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने बताया कि साक्षी और युवक का 4 साल से प्रेम प्रसंग था।
जांच
लड़के के घरवालों ने वीडियो बनाकर सौंपी थी लड़की
साक्षी को युवक ने दिल्ली में अपने रिश्तेदार के घर ठहराया था। जब साक्षी के भाई उसे दिल्ली लेने गए, तब युवक के परिवार ने हस्ताक्षर कराकर और वीडियो बनाकर लड़की को सही सौंपा था।
पुलिस का कहना है कि मुकेश सिंह की 2 शादी हुई थी। उसकी पहली स्वर्गवासी पत्नी से 2 बेटी और एक बेटा टुन्नू था, जबकि दूसरी पत्नी प्रेमिला से साक्षी थी।
दोनों परिवार एक ही परिसर में बने घर में रहते हैं। टुन्नू फरार है।
ट्विटर पोस्ट
पुलिस ने घटना की जानकारी दी
#मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र से संबंधित...@bihar_police@bihar_iprd@ANI#samastipur #samastipurpolice #BiharPolice #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/27T4ml5i8l
— Samastipur Police (@Samastipur_Pol) April 10, 2025