LOADING...
हिंदुजा समूह के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का निधन, लंदन में ली अंतिम सांस
हिंदुजा समूह के चेयरमैन श्रीचंदा परमानंद हिंदुजा का निधन (तस्वीर- hindujagroup.com)

हिंदुजा समूह के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का निधन, लंदन में ली अंतिम सांस

May 17, 2023
07:55 pm

क्या है खबर?

हिंदुजा समूह के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का आज 87 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्होंने लंदन में अपनी आखिरी सांस ली। वह ब्रिटिश नागरिक थे। हिंदुजा परिवार के प्रवक्ता ने बयान जारी कर उनकी मौत की सूचना दी। इसी साल फरवरी में ही उनकी पत्नी मधु हिंदुजा का निधन हुआ था। बता दें, हिंदुजा परिवार 14 अरब डॉलर (लगभग 1,153 अरब रुपये) की संपत्ति का मालिक है।

बयान

कराची में हुआ था हिंदुजा का जन्म, बोफोर्स घोटाले में आया था नाम

श्रीचंद हिंदुजा का 1935 में अविभाजित हिंदुस्तान के कराची में जन्म हुआ था। वह हिंदुजा समूह के संस्थापक पीडी हिंदुजा के सबसे बड़े बेटे थे। उनके 3 भाई और हैं। 18 साल की उम्र में वह अपने पिता के कारोबार से जुड़ गए थे। उनका विवादों से भी नाता रहा और उन पर स्वीडन कंपनी एबी बोफोर्स को भारत में तोप का कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए गैरकानूनी कमीशन लेने का आरोप लगा था। कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था।