हिमाचल प्रदेश: मनाली में बर्फबारी से सोलंग और अटल सुरंग के बीच 1,000 वाहन फंसे
हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली में हो रही बर्फबारी से पर्यटक झूम उठे हैं। हालांकि, इससे पहाड़ों पर वाहनों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। न्यूज18 के मुताबिक, मनाली में बर्फबारी की वजह से सोलंग और अटल सुरंग के बीच यातायात में व्यवधान आया है। यहां सोमवार रात से 1,000 से ज्यादा वाहन फंसे थे, जिनको पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाकर मुक्त कराया और 700 को सुरक्षित स्थान पहुंचाया। अभी 100 से अधिक वाहन फंसे हैं।
कैसे लगा जाम?
शिमला और मनाली में सोमवार सुबह से मौसम काफी खराब था। दोपहर बाद अटल सुरंग और धुंधी में बर्फ पड़ने लगी। बर्फबारी ज्यादा होने पर मनाली पुलिस ने सोलंग से आने वाले वाहनों को रोक दिया। हालांकि, सोमवार सुबह लाहौल गए पर्यटकों के वाहन लौटने लगे। इस दौरान जमी बर्फ पिघलने लगी औऱ वाहनों के फिसलने का खतरा पैदा हो गया। इस दौरान 1,000 से ज्यादा वाहन सुरंग के दक्षिण और उत्तरी पोर्टल तक बर्फ में फंस गए।
पुलिस ने चलाया बचाव अभियान
बर्फबारी से पहाड़ों पर वाहनों के फिसलने के खतरे को देखते हुए काफी समय तक वाहन बीच रास्ते में ही रुके रहे, जिससे लंबा जाम लग गया। पुलिस ने धीरे-धीरे वाहनों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया और उनको मनाली की ओर भेजा। इससे वाहनों के टकराने का खतरा पैदा नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि अभी भी 100 से ज्यादा वाहन अटल सुरंग से सोलंगानाला तक फंसे हुए हैं, उन्हें धीरे-धीरे निकाला जा रहा है।
अटल टनल पर फंसे वाहन
शिमला समेत अन्य इलाकों में बर्फबारी और बारिश
शिमला में सोमवार को सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है, वहीं हिमाचल के अन्य निचले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है। इससे पहले 8 दिसंबर में बर्फबारी हुई थी। मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला में 8 सेमी और कल्पा में 7 सेमी बर्फबारी दर्ज हुई है। बता दें कि हिमाचल में क्रिसमस और नए साल के स्वागत के लिए पर्यटकों की भीड़ आ रही है। होटलों में भी एडवांस बुकिंग के जरिए कमरे मिल पा रहे हैं।