हिमाचल प्रदेश: पर्यटकों से भरी बस अटल सुरंग के पास पलटी, 1 की मौत
हिमाचल प्रदेश में बुधवार सुबह पर्यटकों से भरी बस अटल सुरंग के पास धुंधी पुल पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। मनाली के पुलिस उपाधीक्षक केडी शर्मा ने बताया कि हादसे के समय बस में कुल 21 लोग सवार थे, जो मुंबई से हिमाचल प्रदेश घूमने आए हुए थे। घायल 18 लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खाई में गिरने से बची बस
अटल सुरंग मनाली के पास सोलंग घाटी को लाहौल और स्पीति जिले में सिस्सू से जोड़ता है। बस अनियंत्रित होने खाई में गिरने से बच गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दूसरी तरफ, मंडी जिले के सराज में बुधवार सुबह 7:00 बजे एक टेंपो 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। दोनों रिश्ते में भाई थे।
पिछले दिनों हादसे की आई कई खबरें
हिमाचल प्रदेश में 6 मई को शिमला के नेरवा में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई थी। हादसे के समय वाहन में 4 लोग सवार थे, जिनमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई। चौथा घायल हुआ था। इससे पहले कुल्लू में 12 अप्रैल को एक कार खाई में गिर गई थी। हादसे के समय कार में 4 लोग सवार थे, जिसमें सभी की मौत हो गई थी। शवों को निकालने में काफी दिक्कत आई थी।