हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई मौत की संभावना
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां के अनी इलाके में यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई, जिसमें बस चालक की मौत हो गई। हादसा सुबह 8:30 बजे श्वाड-निगान सड़क पर शकेलड़ के पास हुआ है। हादसे के समय निजी बस करसोग से अनी जा रही थी। बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि अन्य यात्री गंभीर हैं।
बस के परखच्चे उड़े
हादसे के बाद सामने आई तस्वीरों में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रही है। बस के परखच्चे उड़ गए हैं। हालांकि, बताया जा रहा है कि सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस औऱ जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को घटनास्थल से अस्पताल भेजा गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है।