हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 21 यात्री घायल हुए
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शुक्रवार शाम को श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई। हादसे में 21 यात्री घायल हुए हैं। उनका आरपीजीएमसी टांडा में इलाज के लिए भेजा गया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, हादसा कांगड़ा सुरंग के पास हुआ है। घटना के समय बस में करीब 52 श्रद्धालु सवार थे। अन्य यात्रियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। हादसे की सूचना पाकर पुलिस और बचाव दल के कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।
बस को जांच के लिए जब्त किया गया
कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बस को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। चालक से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे का कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन प्रथमदृष्टया बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर पलटी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बड़ा हादसा होते-होते बचा है। बस खाई में गिरने से बच गई। मामले की जांच जारी है।
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को हुए कई हादसे
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार को सड़क हादसों की खबर आई। कुल्लू के आनी क्षेत्र में एक आल्टो कार 700 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसा राणाबाग-करशाला मार्ग पर हुआ, जिसमें कार सवार 4 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा शिमला में 2 परिवहन निगम की बसों की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। दूसरी तरफ ढली थाना क्षेत्र में पत्थर से भरे ट्रॉली के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई।