हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश से 168 मार्ग बंद, यात्री फंसे
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में मौसम खराब होने से मुश्किलें बढ़ गई हैं। यहां बारिश और बर्फबारी जारी है, जिससे करीब 168 सड़कों को बंद कर दिया गया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि शुक्रवार रात राज्य में 3 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 168 सड़कें वाहन यातायात के लिए बंद कर दी गईं। इनमें से अधिकांश सड़कें लाहौल और स्पीती के इलाके में हैं। यहां 159 सड़कें अभी भी खोली जानी हैं।
परिवहन निगम की बस बर्फ में फिसलकर पलटी
रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से शनिवार सुबह हिमाचल रोडवेज परिवहन निगम (HRTC) की एक बस किन्नौर जिले के मलिंग के पास बर्फ में फिसलने के बाद पलट गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसके अलावा भारी बर्फबारी के कारण मनाली के पास रोहतांग में अटल सुरंग पर ट्रैफिक रोक दिया गया। पिछले 24 घंटों में कल्पा और कुकुमसेरी में 5 सेमी और केलोंग में 3 सेमी बर्फबारी हुई।
4 अप्रैल तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों और जनजातीय इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि निचली और मध्य पहाड़ियों पर शनिवार को रुक-रुक कर ओलावृष्टि और बारिश हुई है। शिमला में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है। सोलन में ओलावृष्टि से आवागमन बाधित हुआ है। स्थानीय मौसम कार्यालय ने 4 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश में बारिश की भविष्यवाणी की है। राज्य के 12 जिलों के लिए नारंगी चेतावनी जारी की गई है।