
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया विपक्षी नेताओं से अच्छी दोस्ती, ममता दीदी भेजती हैं मिठाई और कुर्ते
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री मोदी आमतौर पर टीवी चैनलों को इंटरव्यू देते हैं। इसमें राजनीति, चुनाव और देश की नीतियों को लेकर बात होती है।
इन सब के बीच बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ इंटरव्यू किया है। इसमें राजनीति से हटकर प्रधानमंत्री मोदी की निजी जिंदगी के बारे में बात की गई।
इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वे प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन भटकते-भटकते वे इस पद पर पहुंच गए।
खाना-पान
प्रधानमंत्री मोदी को आम खाना बेहद पसंद
अक्षय कुमार के एक सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें आम खाना बेहद पसंद है।
उन्होंने बताया कि बचपन में उनके परिवार की स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे खरीदकर आम खा सके, लेकिन कभी खेतों में चले जाते थे। आम के पेड़ पर पके हुए आम खाना उन्हें ज्यादा पसंद है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश का किसान बहुत उदार है। अगर कोई खेत में जाकर फल खाता है तो उसे रोकता नहीं है।
इंटरव्यू
"मुझे गुस्सा नहीं आता"
अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि क्या आपको कभी गुस्सा आता है?
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैं लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा, प्रधानमंत्री रहा, लेकिन चपरासी से लेकर मुख्य सचिव तक मुझे कभी गुस्सा व्यक्त करने का अवसर नहीं आया।"
उन्होंने कहा, "मैं कठोर हूं, अनुशासित हूं, लेकिन मैं किसी को नीचा दिखाकर काम नहीं करता। मैं उन्हें प्रेरित करता हूं। अंदर गुस्सा होता होगा, लेकिन मैं उसे व्यक्त करने से खुद को रोकता हूं।"
परिवार
परिवार और रिश्तेदार के साथ रहने के सवाल पर कहा ये
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अगर मैं प्रधानमंत्री बनकर घर से निकला होता तो उन्हें साथ रखने का मन होता, लेकिन मैंने बहुत छोटी उम्र में घर छोड़ दिया था। घर छोड़ने के कारण सबसे लगाव हट गया। उस समय घर छोड़ा तब तकलीफ हुई थी, लेकिन अब यह जिंदगी बन गई।"
उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ दिन अपनी मां को अपने पास बुला लिया था, लेकिन अधिकतर दिनों में शेड्यूल के कारण उनके साथ समय नहीं बीता पाए।
विपक्षियों से संबंध
ममता दीदी प्रधानमंत्री मोदी के लिए भेजती हैं कुर्ते
राजनीति भाषणों में बेशक प्रधानमंत्री मोदी अपने विरोधियों पर निशाना साधते हैं, लेकिन असल जिंदगी में उनके विपक्षी पार्टियों से भी मधुर संबंध हैं।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना साल में 3-4 बार खास तौर पर ढाका से मिठाई भेजती हैं। ममता दीदी को पता चला तो वो भी साल में एक-दो बार मिठाई और कुर्ते भेजती हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी उनके काफी अच्छे दोस्त हैं।
नींद
ओबामा ने दी ज्यादा सोने की सलाह
प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बताया जाता है कि वे रोजाना 3-4 घंटे ही सोते हैं।
इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके साथी हमेशा उनसे ज्यादा सोने को कहते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी उनसे यही कहते थे कि नींद बढ़ाइये।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे रिटायरमेंट के बाद अपनी नींद बढ़ाएंगे, क्योंकि डॉक्टर भी उनसे यही बात कहते हैं।
बैंक बैलेंस
"विधायक बनने के बाद बैंक अकाउंट में पैसा आना हुआ शुरू"
अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके बैंक बैलेंस के बारे में सवाल पूछा।
इस के जवाब में उन्होंने बताया कि स्कूल में खुलवाया गया बैंक खाता 30-32 साल तक खाली पड़ा रहा।
इसके बाद विधायक बनने के बाद उनका अकाउंट खुला और उसमें सैलरी आनी शुरू हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने अकाउंट से 21 लाख रुपये सचिवालय के कर्मचारियों की बच्चियों की पढ़ाई के लिए दान कर दिये।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये प्रधानमंत्री मोदी का पूरा इंटरव्यू
Having a wonderful conversation with @akshaykumar. Do watch! https://t.co/3VWRUvWTng
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2019